Advertisement Here

छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी खेलेंगे IPL, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी पहली बार खेेलते हुए नजर आएंगे। प्रदेश के शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। शशांक को पंजाब ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा है। हालांकि, शार्टलिस्ट में शामिल प्रदेश के अमनदीप खरे और शुभम अग्रवाल को कोई भी खरीदार नहीं मिला।

7वीं बार उतरेंगे आईपीएल खेलने

आईपीएल-2024 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे जाने के बाद शशांक सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि वे सातवीं बार आईपीएल में खेलने उतरेंगे। इससे पहले वे दिल्ली, राजस्थान और हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे पंजाब की जीत दिलाने में अपनी पूरी भूमिका निभाना चाहते हैं।

हरप्रीत और अजय रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को उनके बेस प्राइस 20 लाख में रिटेन किया है। पिछले साल भी चेन्नई ने अजय को 20 लाख में ही खरीदा था। छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को पंजाब किंग्स ने 2023 के नीलामी में 40 लाख रुपए में खरीदा था। पंजाब ने 40 लाख पर ही हरप्रीत सिंह को रिटेन किया है। हरप्रीत ने आईपीएल-2023 में पंजाब की ओर से 4 मैच खेले थे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button