Advertisement Here

जंगल से बाहर आया टाइगर… महासमुंद के 15 गांवों को किया अलर्ट, दशहत में आए लोग

महासमुंद। सिरपुर क्षेत्र में एक बाघ (टाइगर) दो दिन से सिरपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। सिरपुर-जलकी में दो मवेशियों का शिकार करने की खबर मिली है। इससे सिरपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

वन विभाग ने 15 गांवों को अलर्ट किया है। लोगों से अपील की गई है कि जंगल की ओर अलसुबह नहीं जाएं और रात के समय आना-जाना न करें। वन विभाग की टीम बाघ का लगातार ट्रैक कर रही है। बाघ के विचरण से गांव की गलियों में भी सन्नाटा पसरने लगा है। एक दिन पूर्व ही बाघ छपोराडीह के पास देखा गया था।

ग्राम पीढ़ी, मोहकम, जलकी, रायतुम, सुकुलबाय आदि गांव अलर्ट पर हैं। बाघ का एक अन्य वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है, जिसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कहां का है। शनिवार की शाम को खिरसाली अचानकपुर के पास राहगीरों ने भी सड़क पार करते बाघ को देखा है। खिरसाली गांव में लोगों ने मुनादी भी करा दी गई है। डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि दो मवेशियों के शिकार की सूचना मिली है। सिरपुर क्षेत्र के 15 गांव को अभी अलर्ट किया हुआ है। गांवों में मुनादी भी करा दी गई है। जंगल की ओर नहीं जाने व रात में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button