New Rule: टाइटल और थंबनेल कुछ और.. यूट्यूब से हटेंगे ऐसे वीडियो, क्रिएटर्स को लगने वाला है झटका

देश में यूट्यूब पर भ्रमित और गुमराह करने वाले कंटेंट का चलन खत्म होने वाला है। अल्फाबेट की कंपनी यूट्यूब ने ऐसे कंटेंट के खिलाफ सख्ती बढ़ाने का ऐलान किया है। खास तौर पर उन वीडियो पर कार्रवाई होगी, जिनके टाइटल और थंबनेल तो कुछ और वादा करते हैं, लेकिन वीडियो का कंटेंट कुछ और होता है। ऐसी झांसापट्टी को ‘क्लिकबेट’ कहा जाता है।

यूट्यूब ने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ‘क्लिकबेट’ अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भ्रामक टाइटल और फेक थंबनेल वाले वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया जाएगा। ‘क्लिकबेट’ की समस्या तब गंभीर हो जाती है, जब कंटेंट ब्रेकिंग न्यूज या ताजा घटनाओं से जुड़ा हो। लोग ऐसे समय सही और सटीक जानकारी की उम्मीद रखते हैं।

सख्ती की तैयारी

भारतीय क्रिएटर्स खबरों से जुड़े कंटेंट बड़े पैमाने पर अपलोड करते हैं। कंपनी ने बताया कि नए नियम धीरे-धीरे लागू किए जाएंगे, ताकि क्रिएटर्स को नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंटेंट तैयार करने का समय मिल सके। शुरुआत में यूट्यूब नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो हटाएगा।

फेक न्यूज कंटेंट

यूट्यूब ने कहा, किसी वीडियो का टाइटल ‘मंत्री ने इस्तीफा दिया’ है, लेकिन वीडियो में ऐसा ब्योरा नहीं है तो इसे ‘गंभीर क्लिकबेट’ माना जाएगा। यदि थंबनेल पर ‘टॉप पॉलिटिकल न्यूज’ लिखा है, लेकिन वीडियो में ऐसी खबर ही नहीं है तो इसे फेक न्यूज कंटेंट माना जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button
WhatsApp Group