Diwali 2024: आज छोटी दिवाली: उबटन लगाकर सूर्योदय से पहले करें स्नान
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दीपावली मनाई जाती है। दिवाली से एक दिन पहले यम के नाम का दीया जलाने की प्रथा है। इसे रूप चौदस और नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने घर की खुशहाली और घर में किसी की अकाल मृत्यु न हो इसके लिए पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं। इससे घर में समृद्धि आती हैं और घर से कलेश बाधा दूर होती है। इसे बैकुण्ठ चतुर्दशी भी कहते हैं। कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने से सीधा विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।
महिलाएं करें तेल से मालिश : मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने 16100 रानियों को नरकासुर से मुक्त करवाया था। इसलिए महिलाएं इस दिन सुबह जल्दी उठकर सुर्दोदय से पहले तिल के तेल से मालिश और उबटन लगाने के बाद स्नान करती हैं।
कोई घर से भूखा न जाए: इस दिन दान आदि करने के साथ ही महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि घर से कोई भूखा नहीं जाना चाहिए।
जलाएं यम के नाम का दीपक: इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षक का अंत किया था। इस दिन यम के नाम का दीपक जलाया जाता है और भगवान से प्रार्थना की जाती है कि नरक के द्वार बंद कर भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें। इस दिन 14 दीपक जलाने का विधान है। आटे का बना चौमुखा दीपक भी बनाकर घर से बाहर रखकर जलाया जाता है।