टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज और आलू करवाएं बीमा, ये है लास्ट डेट
रबी सीजन में पुनर्गठित मौसम आधारित सब्जियों का बीमा हो रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा आवेदन करने वाले किसानों का बीमा कराया जा रहा है। वहीं किसान ऑनलाइन माध्यम से भी बीमा करा रहे हैं। रबी सीजन में टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज और आलू का बीमा हो रहा है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है।
उद्यानिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रबी सीजन में सब्जियों का मौसम आधारित फसल बीमा कराया जा रहा है। बारिश व ओला वृष्टि से नुकसान पर किसानों को प्रीमियम के आधार पर बीमित फसलों का अनुदान दिया जाएगा।
टमाटर में 4400 प्रीमियम पर 88 हजार प्रति हेक्टेयर
मौसम आधारित सब्जियों के नुकसान होने पर भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किसानों को प्रीमियम के आधार पर मुआवजा राशि दी जाएगी। जिसमें टमाटर में किसानों को फसल बीमा की प्रीमियम राशि 4400 रुपए देने पर 88 हजार प्रति हेक्टेयर, बैगन में 2850 रुपए प्रीमियम देने पर 57 हजार, फुलगोभी में 2700 रुपए प्रीमियम में 54 हजार, पत्ता गोभी में 2700 रुपए प्रीमियम पर 54 हजार, प्याज में 2750 रुपए प्रीमियम पर 55 हजार और आलू में 4800 रुपए प्रीमियम देने पर 96 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बीमाराशि मिलेगी।
2500 हेक्टेयर में हो रही सब्जी की खेती
उद्यानिकी के अंतर्गत जिले में 2500 हेक्टेयर में रबी सीजन में सब्जियों की खेती हो रही है। किसान फसलों का बीमा कराने बी-1 का नक्शा और खसरा के साथ ऑफ लाइन में फॉर्म जमा कर व ऑनलाइन के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।