Advertisement Here

Train Alert: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 14 अप्रैल से 19 ट्रेनें रद्द, कई एक्स्प्रेस व सुपरफास्ट का बदला समय, देखें

रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास कार्य का हवाला देते हुए गुरुवार से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी कर दिया। रेलवे प्रशासन रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य, तीसरी अप व मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य शुरू किया है। शुक्रवार को 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा रेलवे कार्य को बढ़ते हुए 17 अप्रैल तक 19 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

ट्रेनों को रद्द करने के निर्णय से इतवारी, रायपुर और बिलासपुर रूट पर यात्रियों को नवरात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कार्य को जल्द पूरा करने के लिए गुरुवार को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस व इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रही। ट्रेन के रद्द होने से स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नवरात्रि में डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए बिलासपुर व जिले से हर साल हजारों यात्री जाते है। नवरात्रि के दौरान ही अधोसंरचना विकास के नाम पर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने से देवी भक्तो में काफी आक्रोश है।

आज रद्द रहेगी यह ट्रेनें
08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल

08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल

08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल

08862/08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर से गोंदिया के बीच रद्द है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button