Advertisement Here

Train Alert: ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ ले ये खबर… कई ट्रेनों चल रही घंटों लेट, देखें नाम

गर्मी शुरू होते ही यात्री ट्रेनों की रफ्तार भी कम होने लगी है। साथ ही अब स्कूलों की छुट्टी लगने वाली है। ऐसे में कई पालक अब अपने गांव जाने लगे हैं, जिसके चलते जहां ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है तो वहीं घंटों विलंब से चलने के कारण बच्चों के साथ महिला व बुजुर्गों को भी परेशान होना पड़ रहा है। वहीं विगत लंबे से समय साउथ बिहार एक्सप्रेस को विस्तार को लेकर मांग चल रहा था, जिससे विगत दो माह पहले ही रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन को आरा तक विस्तार किया गया है।

जिससे यह ट्रेन पहले दुर्ग से राजेंद्रनगर तक चलती थी, लेकिन अब विस्तार होने के बाद आरा तक जा रही है। ऐसे में जब से इसका विस्तार हुआ है, तब से किसी भी दिन समय से नहीं पहुंची है। वहीं अब तो हद ही हो गई है, क्योंकि विगत 15 दिन से साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 से 7 घंटा देरी से आ रही है, जिसके चलते इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में स्टेशन में बैठकर समय काटना पड़ रहा है।

जिसको लेकर अब लोगों में आक्रोश देखने लगा है। वहीं यात्रियों का कहना है कि विगत रेलवे विभाग यात्री गाड़ियों के परिचालन को प्रभावित कर मालगाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। जिससे स्टेशन से एक यात्री गाड़ी निकलती है तो तीन-चार मालगाड़ी निकल रही है। वहीं बुधवार को सुबह से ही रायगढ़ स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था, लेकिन ट्रेनों का परिचालन लेट-लतीफी होने के कारण तेज धूप व गर्मी से यात्री बेहाल नजर आए।

गर्मी व उमस से बेहाल रहे यात्री

बुधवार को सुबह से ही स्टेशन यात्रियों से खचा-खच भरा हुआ था, लेकिन ट्रेनों के लेट-लतीफी के चलते तेज गर्मी व उसम से यात्री बेहल नजर आए, साथ ही गर्मी से राहत पाने ज्यादातर यात्री प्रतिक्षालय में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे, तो कुछ यात्री टिकट काउंटर के पास लगे पंखे का सहारा लेते नजर आए। इस दौरान ज्यादातर यात्री साउथ बिहार व उत्कल एक्सप्रेस के थे, जिससे इनको घंटों इंतजार करना पड़ा।

लोग हो रहे परेशान

यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन के कारण इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा उत्कल एक्सप्रेस व साउथ बिहार एक्सप्रेस से सफर करने वाले परेशान हो रहे हैं। क्योंकि ये ट्रेन विगत कुछ माह से हर दिन छह से सात घंटा विलंब से चल रही है।

घंटों विलंब से हो रहा परिचालन

बिलासपुर जोन के अंदर चलने वाली ट्रेन हो या जोन के बाहर सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है। ऐसे में बुधवार को बिलासपुर से चलकर टिटलागढ़ तक जाने वाली टिटलागढ़ पैसेंजर एक घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची। वहीं कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस के रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 9.25बजे है लेकिन यह ट्रेन 11.13 बजे पहुंची, हमसफर एक्सप्रेस भी तीन घंटा देरी से दोपहर करीब 1.21 बजे पहुंची।

ऋषिकेश से चलकर पुरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस का रायगढ़ में समय है 11.28 बजे लेकिन विलंब से चलने के कारण शाम करीब 4.40 बजे पहंची है। इसके साथ ही दुर्ग से चलकर आरा तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी सात घंटा देरी से करीब 7.31 बजे रायगढ़ पहुंची है। इसके साथ ही गोंदिया-झारसुगुड़ा फास्ट पैसेंजर दो घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची, इसी तरह आरा से चलकर दुर्ग तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस का रायगढ़ में पहुंचने का समय 2.22 बजे है, लेकिन विलब होने के कारण रात करीब 11 बजे तक पहुंचने की बात कही जा रही थी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button