Advertisement Here

Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. 19 अगस्त तक रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ का बदला रुट, देखें ट्रेनों के नाम

Train Cancelled: रेलवे अमला राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन तैयार करने के लिए रविवार को पटरी पर उतर गया। इस लाइन पर रेलवे ने 19 अगस्त तक मेगा ब्लॉक लिया है। इसके साथ ही रायपुर-डोंगरगढ़ के बीच हर दिन चलने वाली छह लोकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।

पहले 72 ट्रेनें कैंसिल किया था

ऐसे में सबसे अधिक लोकल ट्रेनों के यात्री परेशान होंगे। क्योंकि उन्होंने किसी न किसी एक्सप्रेस में किसी तरह सफर करना पड़ेगा। इस ब्लॉक के चलते रेलवे प्रशासन ने कुल 72 ट्रेनें कैंसिल करना घोषित किया था। परंतु रद्द की गई, कुछ गाड़ियों को पहले जैसा चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें 05 एवं 08 अगस्त को पुरी से चलने वाली 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस और 6, 8 एवं 13 अगस्त को अजमेर से पुरी के लिए चलने वाली यह ट्रेन चलती रहेगी। इस ट्रेन का कैंसिलेशन रेलवे ने निरस्त कर दिया है।

समता एक्सप्रेस रायपुर नहीं आएगी

राजनांदगांव-कलमना रेलवे लाइन पर ब्लॉक की वजह से दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसी के तहत 8 अगस्त को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रायपुर, दुर्ग स्टेशन होकर नहीं चलेगी, बल्कि परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। इसी तरह 9 अगस्त को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर से विजयवाडा होकर विशाखापटनम पहुंचेगी। जबकि 6, 8 एवं 13 अगस्त को ट्रेन नंबर 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस को अजमेर से 8 घंटे देरी से रवाना करने का निर्णय लिया गया है।

हादसे की जगह की पटरी अभी नहीं सुधरी आज तीन एक्सप्रेस रद्द

विगत दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के जिस बड़ाबाम्बो स्टेशन में 30 जुलाई को 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल जबरदस्त दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस जगह की रेल पटरी अभी पूरी तरह से नहीं सुधरी है। अभी मरम्मत का काम चल रहा है। इसलिए सोमवार को टाटानगर तरफ से आने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है।

ये ट्रेनें फिर कैंसिल

5 अगस्त को बिलासपुर व टाटानगर से चलने वाली 18114/18113 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह इतवारी से चलने वाली 18110 नंबर की ट्रेन टाटानगर के लिए रद्द कर दी गई। इस वजह से यह एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर स्टेशन में ही समाप्त कर दी जाएगी। टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस केवल बिलासपुर तक ही चलेगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button