Train News: बिना टिकट ट्रेन यात्रा पर अब तगड़ा जुर्माना, रेलवे ने वसूला 51 लाख 77 का जुर्माना
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 1 से 10 जनवरी तक बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले एवं बिना माल बुक किए लगेज के 12325 मामले दर्ज कर इन लोगों से 51 लाख 77 हजार 460 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
रुपए
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर मंडल रेलवे द्वारा 1 से 10 जनवरी तक रुट में चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान के बिना टिकट व अनियमित यात्रा एवं बिना माल बुक किए गए लगेज के 12325 मामलें दर्ज कर 51 लाख 77 हजार 460 वसूले गए
कूड़ा- कचरा फैलाने के 156 मामले पकड़े गए तथा उनसे दंड स्वरूप 15700 वसूले गए। धूम्रपान के कुल 28 मामले पकड़े गए और उनसे दंड स्वरूप 5600 वसूले गए। 12 से 18 जनवरी तक स्टेशन परिसर तथा रेलवे यूनिट में डिजास्टर मैनेजमेंट से सम्बंधित सभी टेलीफोन नंबरों को सुनिश्चित किया जा रहा है। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए असुविधा न हो।