Advertisement Here

TV एक्टर ने पड़ोसी को मारी गोली, 2 हुए जख्मी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्टर भूपेंद्र सिंह की यूपी पुलिस ने गिरफ्तारी की है. मामला मर्डर का बताया जा रहा है. भूपेंद्र ने अपने एक पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, दो लोग जख्मी हुए हैं. यह मामला यूपी के बिजनौर का बताया जा रहा है. यूपी पुलिस का कहना है कि तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, क्योंकि उन्होंने इस मामले पर गौर नहीं किया. लापरवाही करते हुए एक्टर के क्राइम को इग्नोर किया.

क्या था मामला?
बता दें कि यह मामला कुंआखेड़ा गांव में हुआ है. रविवार को एक्टर की बहस एक पड़ोसी गुरदीप नाम के शख्स से हुई. गुरदीप के खेत में एक्टर पेड़ काट रहे थे. गुरदीप ने इसपर ऑब्जेक्शन उठाया तो एक्टर उनपर बिखर पड़े. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते काफी गरम हो गया. एसीपी धरम सिंह सरचाल का कहना है कि जब दोनों में लड़ाई बढ़ती गई तो भूपेंद्र ने अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर निकालकर उसपर चलाई. वहीं, गुरदीप के दोनों बेटों गोविंद और अमरीक को जख्मी किया.

23 साल के गोविंद की वहीं मौत हो गई. बाकी के दो लोगों की हालत खराब बताई जा रही है. पुलिस ने भूपेंद्र को तीनों पर गोली चलाने के मामले और उन्हें जख्मी करने को लेकर गिरफ्तार किया है. गुरदीप और उनके परिवार ने भूपेंद्र के खिलाफ पुलिस में 19 नवंबर को एक लेटर सब्मिट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक्टर उनके खेत में पेड़ काट रहे हैं. पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. उनकी बात को इग्नोर कर दिया.

इस मामले को मद्देनजर रखते हुए एसपी ने बधापुर के एसएचओ सुमित राठी, इंस्पेक्टर यासीन और कॉन्स्टेबल कृष्णा कुमार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने केस एसीपी धरम सिंह मारचाल को सौंप दिया है.

एक्टर भूपेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा गया है. भूपेंद्र के कुछ खास तो नहीं, पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. जिन सीरियल्स में भूपेंद्र ने काम किया है, वो हैं ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’, ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’, ‘तेरे शहर में’ और ‘एक हसीना थी’.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button