CA Result: देश की टॉप-3 रैंक में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने गुरुवार रात सीए फाइनल का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में दो अभ्यर्थी टॉपर रहे। इसके साथ ही देश को 11,500 नए सीए मिल गए।

आईसीएआई से मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के हेरंब महेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओसवाल 508 अंक (84.67 प्रतिशत) हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर बने। वहीं अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह ने 501 अंक (83.50 प्रतिशत) के साथ दूसरी रैंक हासिल की। तीसरे नंबर पर कोलकाता की किंजल अजमेरा रहीं। उन्हें 493 नंबर (82.17 प्रतिशत) मिले। इस साल 31,946 अभ्यर्थियों ने सीए फाइनल परीक्षा पास की। इनमें से 11,500 अभ्यर्थी चार्टर्ड अकाउंटेट बनने में सफल रहे। आईसीएआई की परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी।

ऐसा रहा परिणाम

ग्रुप-1: 16.8 प्रतिशत पास (66,987 अभ्यर्थियों में से 11,253)

ग्रुप-2: 21.36 प्रतिशत पास (49,459 अभ्यर्थियों में से 10,566)

दोनों समूह: 13.44 प्रतिशत पास (30,763 अभ्यर्थियों में से 4,134)

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button