Advertisement Here

सावधान: रायुपर में कोरोना से दो मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

राजधानी में कोरोना खतरनाक हो रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। हालांकि वे दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। इस सीजन में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें एक भिलाई का मरीज था। रायपुर में 11 समेत प्रदेश में 12 नए मरीज भी मिले हैं। हालांकि होम आइसोलेशन में 15 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

सोमवार को 4625 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इस तरह संक्रमण दर 0.26 फीसदी रही। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 125 पर आ गई है। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनका इलाज आंबेडकर अस्पताल में चल रहा था। उन्हें सांस लेने की बीमारी थी और पहले गंभीर थे। विशेषज्ञों के अनुसार जिन्हें दूसरी बीमारी पहले से है, वे कोरोना से गंभीर हो सकते हैं। इसलिए कोरोना से डरने के बजाय अलर्ट रहने की जरूरत है।

सावधानी सबसे बेहतर विकल्प

सीनियर चेस्ट स्पेश्लिस्ट डॉ. आरके पंडा और सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेमन के अनुसार कैंसर, अस्थमा, हार्ट या दूसरी बीमारी से ग्रसित लोग सावधान रहें तो कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। मास्क लगाने से बेहतर विकल्प कुछ नहीं है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button