शर्मनाक… 100 रुपए नहीं दिए, इजराइली पर्यटक सहित दो महिलाओं से गैंगरेप

कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी में 100 रुपए नहीं देने पर एक इजरायली पर्यटक और होम स्टे की मालकिन के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं के साथ मौजूद तीन लोगों से मारपीट की और नदी में फेंक दिया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक इजरायली महिला पर्यटक और होम-स्टे की मालकिन गुरुवार रात करीब 11 बजे तुंगभद्रा नहर के किनारे बैठे हुए थे। उनके साथ तीन अन्य पर्यटक अमरीका के डेनियल, महाराष्ट्र के पंकज और ओडिशा के बिबास भी थे।
होम स्टे की मालकिन ने बताया कि उनके पास बाइक से तीन लोग आए और पूछा कि पेट्रोल कहां मिलेगा? इसके बाद वे इजराइली महिला से 100 रुपए मांगने लगे। महिला ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। इस बीच तीनों पर्यटक बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें नहर में धक्का दे दिया। इसके बाद युवकों ने दोनों महिलाओं से गैंगरेप किया और फरार हो गए। वहीं डेनियल और पंकज नहर में से तैरकर बाहर आ गए लेकिन बिबाश डूब गया। घटना के बाद सभी लोग होमस्टे पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर पीड़ितों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दो दिन बाद मिली बिबास की लाश
पुलिस ने ओडिशा के बिबास को ढूंढ़ने के लिए 7 मार्च की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बिबास का शव बरामद किया है।
सोशल मीडिया पर शिकायत
एक्स पर पारुल कंवर ने लिखा कि उनकी दादी नीचे गिर गईं लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। उन्हें बिना जांच के विमान में बैठा दिया गया। क्रू ने आइस पैक दिए और बेंगलूरु एयरपोर्ट पर मेडिकल सहायता के लिए सूचित किया। वहां डॉक्टर ने होंठ पर दो टांके लगाए। पारुल ने एयरलाइन की शिकायत डीजीसीए से की।