Google Girl: दो साल की नन्ही ‘गूगल गर्ल’… पहचानती है 101 देशों के झंडे

इंदौर. आप दो साल की बच्ची को किसी देश का झंडा दिखाएं और वह तपाक से बता दे और वह भी एक-दो नहीं बल्कि 101 देशों के राष्ट्रीय ध्वज, तो इसे अजूबा ही कहेंगे। इंदौर की दो साल की आरना मिश्रा भी ऐसा ही अजूबा है। आरना के नाम और भी कीर्तिमान जुड़े हैं। उसने डेढ़ साल की उम्र में सबसे तेज अल्फाबेट्स पहचान कर ‘वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में नाम दर्ज करवाया है। आरना की मां सिविल इंजीनियर परिवीक्ष मिश्रा बताती हैं कि आरना को मोबाइल-टीवी से दूर रख किताबों से जोड़ा।

कमाल की याददाश्त

परिवीक्ष बताती हैं, आरना की याददाश्त इतनी तेज है कि एक बार सीखने के बाद वह उसे नहीं भूलती। उसकी इस प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए बचपन से ही शैक्षणिक खेल और किताबों के जरिए सीखने का माहौल दिया। स्मार्ट-इंटेलीजेंट बनाने के लिए सही तरीके अपनाए।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button