अंडर-19 महिला वनडे क्रिकेट ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ की टीम घोषित, महक को मिली कमान

बीसीसीआई अंडर-19 महिला वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए सोमवार को छत्तीसगढ की 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने टीम की कप्तानी राजनांदगांव की महिला नरवसे को सौंपी है। यह टूर्नामेंट 4 जनवरी से त्रिवेंद्रम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ को इस टूर्नामेंट अरुणांचल प्रदेश, गोवा, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और हैदराबाद की टीमों से भिड़ना होगा।

छत्तीसगढ़ की महिला टीम

महक नरवसे (कप्तान), अनाम खान, अर्चिता मिस्त्री, चांदनी कुमारी, दीपिका भगत, कल्पना पांडेय, ख्याति साहू, किरण वर्मा, मानसी उपाध्याय, राधिका नेताम, सौम्य रात्रे, सेजल वर्मा, शेख नाजिया, शिविका अग्रवाल, तनिया बेरिया, यति शर्मा।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

4 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम अरुणांचल प्रदेश

6 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम गोवा

8 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम मप्र

10 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम आंध्रप्रदेश

12 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम हैदराबाद

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button