Video Cm भूपेश बोले …हम ही सरकार बनाएंगे, हमारी मेहनत और जनता पर विश्वास है

सीएम भूपेश बोले …हम ही सरकार बनाएंगे, हमारी मेहनत और जनता पर विश्वास है
रायपुर। दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर एग्जिट पोल के नतीजों पर सीएम भूपेश ने कहा कि सात एग्जिट पोल के परिणाम 3 तारीख के बाद एक बराबर हो जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर 75 पार की बात कहीं कि हम फिर से सरकार बना रहे है और हमें जनता ने आशीर्वाद दिया है वो हमारे काम से खुश है इस कारण जनता हमारे साथ हैं।