Advertisement Here

स्कूल नहीं तो वोट नहीं, भड़के ग्रमीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग को लेकर बरगवां गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल नहीं तो वोट नहीं। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

एसडीएम को सौपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बरगवां तहसील अकलतरा में पिछले 25 वर्ष से कर्रानाल से ठाकुरदीया तालाब तक कृषि उघायन सिंचाई योजना के तहत पानी की व्यवस्था करने की प्रस्ताव बनी। इसका हम लोग 10 से 15 बार आवेदन दिए है। इसमें सिर्फ आश्वासन मिला है।

इसके अलावा कोई कार्य नहीं हुआ है। इससे सभी ग्रामीण भारी आक्रोशित है। इसके अलावा दूसरा ग्राम पंचायत बरगवां में 2012-13 में हाईस्कूल का निर्माण हुआ। जिसमें 5 गांव के बच्चे पढ़ाई करने पहुंचते हैं। जिसमें बरगवां, कटघरी, कोटगढ़, महमदपुर, खटोला आदि ग्राम शामिल हैं। इसके बावजूद आज तक हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन नहीं हुआ है।

इसमें पांचों गांव के बच्चों को अकलतरा पढ़ाई करने जाना पड़ता है। इससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। अधिकांश बच्चो के पालक अपने बच्चों की पढाई छुड़वाते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मांग को पूरा नहीं करने की स्थिति में सभी ग्रामीण लोकतंत्र के तिहार में अपना मतदान का प्रयोग नही करेंगे।

जिसका संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस संबंध में एसडीएम अकलतरा को ज्ञापन सौंपा गया। मांग पूर्ण नहीं होने पर मतदान नहीं करने की बात कही गई। इस मौके पर पंच जगदीश प्रसाद आदित्य, धन सिंह ध्रुवे उपसरपंच प्रतिनिधि, फिरत कंवर, बलराम धीवर, दिल्हरण सिंह, राम कुमार, मीट्ठलाल, गंगाप्रसाद, संत कुमार जलेश्वर, विमला देवी, छतरम, जसपाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button