महतारी वंदन, धान और रामलला दर्शन योजना पर सीएम विष्णु ले सकते हैं बड़ा फैसला, कुछ देर में शुरू होगी बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज शाम 5 बजे राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें मोदी की गारंटी पूरी करने को लेकर कई अहम फैसले होंगे। बताया जाता है, बैठक में महतारी वंदन योजना और रामलला दर्शन योजना को हरी झंडी मिल सकती है।
धान की कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने पर भी फैसला हो सकता है। सरकार की मंशा है कि इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाए। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय होने की भी उम्मीद है।
महतारी वंदन योजना का लाभ किसे मिलेगा
सूत्र बताते हैं कि महतारी वंदन योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जो संपन्न हैं। साथ ही जो सरकारी या फिर अच्छी खासी निजी नौकरी या व्यापार कर रही हैं। बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश में करीब 80 लाख महिलाओं लाभ देने का विचार किया गया था। बताया जाता है कि करीब 20 प्रतिशत महिलाएं संपन्न वर्ग से हैं।