Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में ‘विष्णु’ युग की शुरुआत, राज्यपाल ने दिलाई मुख्यमंत्री की शपथ

विष्णुदेव साय के अलावा अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विष्णुदेव साय के अलावा अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे। इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई। बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था। ऐसे में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में रविवार को विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुना गया। खुद डॉ. रमन सिंह ने विधायक दल के नेता के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम पर प्रस्ताव रखा था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button