18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता निर्वाचक नामावली में जुड़वाएं नाम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने नगर पंचायत, ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाताओं को सूचित किया है कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसबर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नगर पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालय में किया गया है। 1 जनवरी की स्थिति में ऐसे सभी मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है एवं विधानसभा की निर्वाचक नामावली में फार्म 06 भरकर नाम जुड़वा लिया है। वह प्रारूप क-1 में आवेदन भरकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में अंतिम तिथि 10 जनवरी के पूर्व आवेदन जमा कर सकते हैं।