Weather Alert: 8 और 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Alert: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अलगे दो दिनों तक कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं आज भी कुछ जिलों में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।

सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बदली छाई हुई है और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश भी हुई है। अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 9 अप्रैल को भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, राजनंदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में झमाझम बारिश और महासमुंद जिले में धूल भरी आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।

बिलासपुर जिले में अचानक मौसम में परिवर्तन होने से अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं चलीं। वहीं शहर के सोनालिया मुख्य चौक के पास नवरात्र के लिए सजाए गए पंडाल और डोम आंधी तूफान उड़ गए। जिससे लोगों को आवाजाहि में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग रास्ता बदल कर जा रहे हैं।

रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बलोद समेत अन्य जिलों में आज सुबह हल्की बारिश हुई। वहीं तेज हवाओं से मौसम में नमी आ गई। वहीं दोपहर में हल्की धूप से गर्मी का एहसास हुआ है। हालांकि शनिवार के मुकाबले पारा में 7 से 8 डिग्री की कमी आई है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button