Advertisement Here

Weather News: अगले 24 घंटे तक लगातार बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

जिले में रूठे मेघ के जमकर बरसने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटे में जिले में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। शुक्रवार को शाम को बारिश शुरू हुई। जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। वहीं बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इधर बालोद विकासखंड के ग्राम लिमोरा में शुक्रवार शाम 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान धरमु राम (50) की मौत हो गई।

उसकी मौत अपने सामने देख पत्नी खेत में ही बेहोश हो गई। इसकी जानकारी आसपास काम कर रहे किसानों को हुई तो तत्काल गांव ले गए। परिजनों ने किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी को गुरुर अस्पताल ले जाया गया। वहीं ग्राम सेमरकोना में पेड़ के नीचे बैठे किसान सुखलाल की बिजली गिरने से मौत हो गई।

अभी तक 278 मिमी बारिश

आषाढ़ में किसानों को जैसी बारिश की उम्मीद थी, उसके अनुरूप बारिश नहीं हुई। अभी तक कुल 278 मिमी बारिश हुई है। बीते साल 19 जुलाई की स्थिति में 493 मिमी बारिश हो चुकी थी।

किसानों की चिंता होगी दूर

किसान चिंतित नजर आ रहे थे, क्योंकि खेतों में फसल सूख रही थी। शुक्रवार की शाम हुई बारिश व मौसम विभाग के 48 घंटे में जिले में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान की खबर से किसान खुश हैं। अच्छी बारिश होने की उम्मीद भी लगा रहे है।

बालोद सहित इन जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बालोद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरना आम बात है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

इसलिए हो रही है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों पर कम दबाव का क्षेत्र एक्टिव है। 19 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बांगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। एक मानसून लाइन राजस्थान, मध्यप्रदेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी के मध्य से होकर गुजर रही है। दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक ट्रफ भी एक्टिव है। इस वजह से मानसून सक्रिय है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button