Advertisement Here

Weather News: रायपुर से आगे निकला दक्षिण पश्चिम मानसून, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम

दक्षिण पश्चिम मानसून पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से तक पहुंच गया है। अब सरगुजा संभाग की ओर बढ़ रहा है। अहम बात यह है कि मानसून रायपुर को पार कर चुका है, लेकिन अभी तक यहां झमाझम बारिश नहीं हुई है। हवा में नमी की मात्रा 90 फीसदी तक पहुंच गई है। आसमान में बादल भी 70 प्रतिशत तक हैं, इसे बाद भी शुक्रवार को दिन में बारिश नहीं हुई। देर शाम तेज हवा चलने से लोगों को राहत मिली। हालांकि, दिन का पारा अभी 7 डिग्री तक कम हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। अगले 3 से 4 दिनों में मानसून के और अधिक क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है। 23 से 25 तक वर्षा की गतिविधि में थोडी कमी रह सकती है। इसके बाद झमाझम बारिश के आसार हैं। अभी 2 दिनों तक तेज वज्रपात, गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। शनिवार को भी कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

वर्षा के मुय आंकड़े (मि.मी. में): खरोरा 100, कवर्धा, आरंग 60, कुसमी, सहसपुर लोहारा, कुकरेल, गिधौरी टुंड्रा, महासमुंद, गंडई, शिवरीनारायण, पंढरिया 50, पुसौर, रायपुर शहर, जांजगीर, धरशिवा, बोदला, लोरमी, रामानुजनगर- 40, साजा, सोनाखान, अहिवारा, ढभरा, तिल्दा, देवभोग, मंदिर हसौद, पिपरिया, घुमका, देवकर, दौरा कोचली, बसना, पल्लारी, कशडोल, पामगढ़, रायपुर, रायगढ़, लाभांडीह, भिंभौरी, बिलासपुर, नवागढ़ 30, भिलाई, माना- रायपुर, पसान, मालखरौदा, सिमगा, पेंड्रा रोड, दुर्ग 20, जैजैपुर, छाल, वांड्रफनगर, सारंगढ़, पाटन, मगरलोड, कुकदूर, राजिम, राजनांदगांव, कुरूद, कोंडागांव, पिथौरा, भखारा, माकड़ी, लटोरी, बलरामपुर, बेरला, गरियाबंद, फरसगांव में 10 मिमी वर्षा हुई।

एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।

तापमान पर नजर

जिला अधिकतम न्यूनतम

रायपुर 34.9 23.6

बिलासपुर 35.0 25.4

पेण्ड्रारोड 33.7 23.4

अंबिकापुर 35.3 24.0

जगदलपुर 30.3 25.5

दुर्ग 34.2 24.2

राजनांदगांव 36.0 25.5

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button