Advertisement Here

Weather Update: नए साल में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नए साल को लेकर लोगों में जबरदस्त खुमारी है। इसे लेकर लोग पहले से ही प्लान बना चुके हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में नए साल के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिसके चलते अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश के भी आसार हैै।

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। ठंड का असर कम होने से लोगों को राहत मिली है। वहीं अब बादल का काला घेरा आ जाने से बारिश की संभावना है। ऐसे में नववर्ष की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभ मंडल में 52 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। प्रदेश में पूर्व से अपेक्षाकृत गर्म और नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है। 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।

सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में हल्के बादल घिरे रह सकते हैं। प्रदेश में 1 जनवरी से वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है। 1 और 2 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बारिश के आसार हैं। 3 जनवरी से वर्षा का क्षेत्र धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button