Advertisement Here

अंतरिक्ष में क्या खा रहे हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर! जानिए आप भी..

वाशिंगटन. अंतरिक्ष यात्रियों के खानपान को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रहती है। सुनीता विलियम्स का वजन कम होने पर इसकी चर्चा होने लगी है। एक विशेषज्ञ ने बताया कि सुनीता विलियम्स और उनके साथ गए अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर पाउडर वाला दूध, पिज्जा, झींगा कॉकटेल, भुना चिकन और टूना मछली आदि भोजन में ले रहे हैं। चूंकि नासा हर तीन माह में खाना भेजता है। ज्यादातर पैक्ड फूड और फ्रीज की हुई फल-सब्जियां दी जाती हैं। सुनीता और बुच विल्मोर पांच माह से अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं।

चुंबकीय ट्रे में रखा जाता है भोजन

आईएसएस पर यात्रियों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर किसी के लिए अलग से तैयार किया जाता है। यह आमतौर पर फ्रीज ड्राइ और पैकेज्ड होता है। मांस, अंडे और अन्य भोजन पृथ्वी पर पकाया जाता है, जिसे अंतरिक्ष में फूड वार्मर में दोबारा गर्म करना पड़ता है। ज्यादातर भोजन ऐसा होता है, जिसे पकाने में कम पानी की आवश्यकता हो। विलियम्स और विल्मोर दोनों अपना भोजन खुद ही तैयार करते हैं और इसे चुंबकीय ट्रे पर धातु के बर्तनों में रखा जाता है, ताकि खराब न हो।

कम वजन की वजह भोजन नहीं

अंतरिक्ष एजेंसी के डॉक्टर विल्मोरी और विलियम्स के स्वास्थ्य और आहार पर बारीकी से रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पर्याप्त कैलोरी ले रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि कुछ भी संयोग पर नहीं छोड़ा जाता, इसमें भोजन भी है। इसलिए यह आशंकाएं निर्मूल हैं कि अंतरिक्ष यात्रियों के वजन में कमी खानपान के कारण है। लंबे मिशन के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध रहता है। सुनीता कह चुकी हैं कि वजन का कम होना अंतरिक्ष की परिस्थितियों पर निर्भर है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button