कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया तो दिक्कत क्या है? राहुल गांधी ने बीजेपी से पूछा सवाल, जानिए क्या है माजरा
लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते-आते राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. इस बीच बीजेपी ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे थे और जब उसने नहीं खाया तो राहुल गांधी ने वही बिस्किट अपने कार्यकर्ता को दे दिया.
इस तरह का दावा करते हुए बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया. अब इस मामले पर राहुल गांधी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, “मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया. कुत्ता घबराया हुआ था, कांप रहा था और जब मैंने उसे खिलाने की कोशिश की, कुत्ता डर गया. इसलिए मैंने कुत्ते के मालिक को बिस्किट दिए और कुत्ते ने उसके हाथ से बिस्किट खा लिया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या समस्या है.”
जब उनसे बीजेपी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि वह आदमी कांग्रेस कार्यकर्ता था, तो उन्होंने कहा, “नहीं, वह कांग्रेस कार्यकर्ता कहां था. मैं कुत्तों के प्रति बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं.”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कुत्ते को दिया हुआ बिस्किट पार्टी कार्यकर्ता की ओर बढ़ा दिया. साथ ही इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी शेयर किया.
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब उस कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया. जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह व्यवहार करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त होना स्वाभाविक है.”