Advertisement Here

WhatsApp का बड़ा एक्शन, बंद किए 70 लाख भारतीय अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं..

WhatsApp ने कुछ भारतीय अकाउंट्स पर बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें बैन कर दिया है. यह संख्या 71 लाख है और बैन होने के बाद वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट से पता चला है कि इनमें से अधिकतर अकाउंट साइबर फ्रॉड और स्कैम से संबंधित हैं, जबकि अन्य लोगों ने WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन किया है.

WhatsApp ने अपनी मंथली रिपोर्ट को जारी किया. Meta के मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने खुलासा किया है कि उसने करीब 71 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. ये अकाउंट 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक के बीच किए गए हैं. इन लोगों ने ऐप का गलत इस्तेमाल किया है. साथ ही कंपनी ने बताया कि अगर आगे भी यूजर्स कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करेंगे, तो उन्हें भी बैन किया जाएगा.

WhatsApp फॉलो करता है एडवांस लर्निंग मशीन

WhatsApp ने टोटल 71,82,000 अकाउंट को बैन किया है. ये सभी अकाउंट 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच में बंद किए गए हैं. दरअसल, कंपनी एडवांस मशीन लर्निंग और डेटा एनालाइज करता है, जिससे संदिग्ध गतिविधि वाले अकाउंट की पहचान की जाती है. भारत समेत दुनियाभर में इसके अरबों यूजर्स हैं, जो डेली इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरे को मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो मैसेज आदि भेजते हैं.

अप्रैल 2024 में WhatsApp को करीब 10 हजार रिपोर्ट्स मिली हैं, जो अलग-अलग नियम का उल्लंघन कर रहे थे. इसमें से सिर्फ 6 अकाउंट्स पर रिपोर्ट्स से आधार पर एक्शन लिया है और कई अभी प्रोसेस से गुजर रहे हैं. यह दिखाता है कि अकाउंट बैन के लिए कंपनी स्ट्रांग क्राइटेरिया का इस्तेमाल करती है.

WhatsApp अकाउंट्स को क्यों करता है बैन?

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कुछ यूजर्स पर सख्त एक्शन लेता है और उन्हें बैन करता है. बैन करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करना भी इसमें शामिल है, इसमें Spam, Scam, गलत जानकारी और नुकसान पहुंचाने वाला कंटेंट पब्लिश करने वालों पर एक्शन लिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई देश के कानून तो तोड़ता है, तो उसपर भी एक्शन लिया जाता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button