सेहत हुई खराब, तो ब्रांड शुरू करने का आया आइडिया, आज 200 महिलाओं को दे रहीं रोजगार

प्रसुति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राखी आर्य बताती हैं कि इस बीमारी से बचाव का सबसे आसान उपाय समय-समय पर टेस्ट करवाना है। गर्भास्य कैंसर के लिए डॉक्टर प्रारम्भिक तौर पर पैपस्मीयर टेस्ट करवाना होता है। महिलाओं को यह टेस्ट साल में तीन साल में एक बार करवाना चाहिए। इसके अलावा एलबीसी पांच साल में एक बार करवाया जाता है। अधिक गंभीर स्थिति में एचपी और एचपीवीडीएनए, काल्पोस्कोपी व बायस्ची करवाई जाती है।

क भी-कभी जीवन में कहानियां न केवल संघर्ष की परिभाषा देती हैं, बल्कि दिखाती हैं कि सच्ची मेहनत और संकल्प से हर कठिनाई पार की जा सकती है। ऐसी ही प्रेरणादायक यात्रा है राजस्थान के भरतपुर की अहाना गौतम की। अहाना सिंगल मदर की बेटी हैं। इनकी मां ने इन्हें और इनके भाई को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए न केवल कड़ी मेहनत की, बल्कि साबित किया कि संकल्प और दृढ़ता से हर बाधा पार हो सकती है। अहाना ने भी मां के संघर्ष से प्रेरित होकर शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और आइआइटी बॉम्बे के बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एमबीए करने चली गईं। पढ़ाई के बाद अपना कारोबार कर रही हैं।

महिलाओं को मिले समान अवसर

अहाना का मानना है कि महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए। उनकी फैक्ट्री में 200 से अधिक महिलाएं काम करती हैं। आज ओपन सीक्रेट 100 करोड़ रुपए के ग्रोस रेवेन्यू की ओर बढ़ रहा है और उनका उद्देश्य है कि आने वाले वर्षों में 10,000 करोड़ रुपए की कंपनी बनना है। अहाना का ब्रांड न केवल उनके व्यावसायिक सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह उनकी मां के संघर्ष और विश्वास का भी प्रतीक है। अहाना मानती हैं कि महिलाओं को केवल शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता के समान अवसर दिए जाने चाहिए। उनकी कहानी यह सिखाती है कि जब आत्मविश्वास और संकल्प मजबूत हो, तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है।

30 से ज्यादा नाश्ते का विकल्प

जब वह कॉलेज में थीं, तब उनकी सेहत बिगड़ने लगी, क्योंकि वे ज्यादा जंक फूड खाती थीं। यह कठिन समय था, लेकिन हार्वर्ड जाने के बाद उन्हें सही डाइट और लाइफ स्टाइल के महत्त्व का अहसास हुआ। इस अनुभव ने न केवल उनके जीवन में बदलाव लाने की प्रेरणा दी, बल्कि एक बड़ा कदम उठाने के लिए भी प्रेरित किया। अहाना ने 2019 में अपने हैल्दी स्नैक्स ब्रांड ‘ओपन सीक्रेट’ की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य हैल्दी- पौष्टिक नाश्ते के विकल्प देना था। आज यह ब्रांड 30 से अधिक स्नैक्स की वैरायटी पेश करता है, जो रिफाइंड आटा, ट्रांस फैट और पाम ऑयल से फ्री हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button