Advertisement Here

Ratan Tata: कुछ पैसे मिलेंगे… जब रतन टाटा ने अमिताभ से मांगा उधार

मुंबई. देश के शीर्ष उद्योगपतियों में गिने जाने वाले रतन टाटा ने कभी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से उधार मांगा था। सुनकर हैरानी होती है, लेकिन इससे उनकी सादगी और विनम्रता की झलक मिलती है। अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में दिवंगत रतन टाटा को याद करते हुए बताया कि उन्होंने एक बार फोन कॉल करने के लिए उनसे कुछ पैसे उधार मांगे थे।

तारीफ करते हुए कहा- क्या आदमी थे, बता नहीं सकता

रतन टाटा की तारीफ करते हुए अमिताभ ने कहा, ‘क्या आदमी थे, मैं बता नहीं सकता। बहुत ही सादा। एक बार हम दोनों एक ही विमान से लंदन पहुंचे। हीथ्रो एयरपोर्ट पर जो लोग उन्हें लेने आए थे, दिखे नहीं। टाटा कॉल करने फोन बूथ गए। मैं भी बाहर खड़ा था। थोड़ी देर बाद वह आए और कहा, अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं। मेरे पास कॉल के लिए पैसे नहीं है।’ अमिताभ ने जब यह प्रसंग सुनाया तो लोग हैरान रह गए।

घर जाने के लिए दोस्त से मांगी लिफ्ट

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह यह देखकर हैरान थे कि रतन टाटा जैसे बड़े बिजनेसमैन किस तरह सादगी से पेश आते हैं। मेरे पास उनसे जुड़े ऐसे कई किस्से हैं। अमिताभ ने एक और प्रसंग सुनाते हुए कहा, ‘एक बार मेरे दोस्त किसी इवेंट में गए। वहां रतन टाटा भी मौजूद थे। इवेंट के बाद टाटा ने मेरे दोस्त से लिफ्ट मांगी और कहा, क्या आप मुझे मेरे घर छोड़ देंगे? मैं आपके घर के पीछे ही रहता हूं।’

‘ऐतबार’ से और बढ़ी थीं नजदीकियां

रतन टाटा और अमिताभ के बीच अच्छे रिश्ते थे। यह नजदीकियां ‘ऐतबार’ (2004) के दौरान और बढ़ गई थीं। यह टाटा इनफोमीडिया की पहली फिल्म थी। यानी टाटा फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे। हॉलीवुड की ‘फियर’ से प्रेरित फिल्म में अमिताभ के साथ बिपाशा बसु व जॉन अब्राहम भी थे। इसमें अमिताभ ने एक गीत ‘जीना है किस लिए’ भी गाया था।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button