Advertisement Here

महतारी वंदन योजना का फॉर्म स्वीकृत हुआ है या नहीं, इस आसान तरीके से करें चेक

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर में अभी भी फॉर्म भरे जा रहे हैं। जारी आंकड़ें के अनुसार इस योजना के तहत अब तक 69 लाख 39 हजार 125 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। वहीं जो लोग ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें यह डर है कि उनका फॉर्म स्वीकृत हुआ है या नहीं। ऐसे में इस दुविधा से बचने के लिए नया अपडेट आया है। जानकार खुशी होगी कि आप आपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से जान सकते है। चलिए आपको बताते हैं…

5 फरवरी से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा जा रहा है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी ऐेसें में अब एक दिन का समय है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं फॉर्म भर रहे हैं। बीते 18 फरवरी को रिकॉर्ड 1 लाख 10 हजार से अधिका महिलाओं ने आवेदन किया। बताया गया कि ज्यादातर ने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है।

आवेदन की स्थिति जानने के लिए क्या करें
आपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको विभागीय साइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ खोलना होगा। यहां आपको मुख्य पृष्ठ के बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया विंडो खुलेगा। यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म भरते समय जो मोबाइल नंबर दिए हैं उसे ही डालना होगा। इसके बाद एक कैप्चा भरना होगा। फिर सबमिट करें के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति की जानकारी दे दिया जाएगा।

देखिए जिलावार प्राप्त आवेदन
कोरबा में 02 लाख 63 हजार 956
बलरामपुर जिले में 2 लाख 4 हजार 584
कबीरधाम में 02 लाख 45 हजार 193
कोण्डागांव में 01 लाख 30 हजार 32
सूरजपुर में 02 लाख 02 हजार 12
बस्तर में 01 लाख 75 हजार 556
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 87 हजार 212
जशपुर में 02 लाख 23 हजार 65
रायगढ़ में 02 लाख 96 हजार 599
दुर्ग में 03 लाख 59 हजार 813
गरियाबंद में 01 लाख 85 हजार 293
जांजगीर-चांपा में 02 लाख 98 हजार 121
बलौदाबाजार में 03 लाख 31 हजार 18
बालोद में 02 लाख 52 हजार 597
बिलासपुर में 03 लाख 78 हजार 85
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 02 लाख 277
राजनांदगांव में 02 लाख 62 हजार 809
दंतेवाड़ा में 55 हजार 146
सरगुजा में 02 लाख 27 हजार 880
कोरिया में 60 हजार 896,
रायपुर में 05 लाख 54 हजार 678
सक्ती में 02 लाख 440
बेमेतरा में 02 लाख 67 हजार 691
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 01 लाख 13 हजार 817
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 99 हजार 982
धमतरी में 02 लाख 56 हजार 11
बीजापुर में 33 हजार 413
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 88 हजार 447
मुंगेली में 02 लाख 49 हजार 961
महासमुंद में 03 लाख 36 हजार 42
सुकमा में 50 हजार 287
नारायणपुर में 26 हजार 27
कांकेर में 02 लाख 22 हजार 185 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button