भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री कौन थी… जिन्हें समाज ने कर दिया था बेदखल

एक महिला ने हमारे समाज द्वारा बनाई गई स्वघोषित सीमा रेखा क्या पार की, मानो सबसे दुश्मनी मोल ले ली। हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री दुर्गाबाई कामत की, जिन्होंने समाज की बेड़ियों और तमाम बंदिशों को तोड़ फिल्मों में एंट्री की। दुर्गाबाई के इस कथित दुस्साहस के बाद समाज ने उन्हें बेदखल कर दिया था। लोग उन्हें नीची नजरों से देखते थे और उन पर भद्दे आरोप लगाते थे। यह वह जमाना था जब नौकरी या कारोबार तो दूर, महिलाओं के घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदियां थीं।

इस दौर में भारतीय सिनेमा में पुरुष ही महिलाओं के कपड़े पहनकर फिल्मों में एक्ट्रेस का किरदार निभाते थे। दादासाहेब फाल्के ने भी अपनी पहली फिल्म में पुरुषों को ही महिलाओं के कपड़े पहनाकर एक्टिंग करवाई थी। लेकिन दादासाहेब फाल्के को इससे संतुष्टि नहीं मिली। उन्हें फिल्म में किसी महिला के बिना किरदार की वास्तविकता दिखाने में मुश्किल हो रही थी। लिहाजा उन्होंने फैसला किया कि दूसरी फिल्म में वह किसी महिला को ही हीरोइन बनाएंगे।

मुश्किल थी कि ये काम करे कौन? आखिरकार उन्हें दुर्गाबाई कामत मिलीं, जो एक सिंगल मदर थीं। उनकी बेटी कमलाबाई कामत थीं। दुर्गाबाई भी समाज के डर से हिचकिचाईं। लेकिन जब छोटी सी बेटी कमलाबाई का चेहरा देखा तो सोचा इसका पालन पोषण कौन करेगा।

दुर्गाबाई कामत ने फिल्म में काम करने का फैसला कर लिया। दादासाहेब फाल्के ने दुर्गाबाई कामत को लेकर 1913 में ‘मोहिनी भस्मासुर’ नाम से फिल्म बनाई। इस तरह दुर्गाबाई कामत भारतीय सिनेमा में फिल्मी पर्दे पर दिखाई देने वाली पहली महिला बनीं। ‘मोहिनी भस्मासुर’ में जहां दुर्गाबाई कामत ने पार्वती का किरदार निभाया, वहीं उनकी बेटी कमलाबाई मोहिनी के किरदार में थीं। इस तरह कमलाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। जिस वक्त दुर्गाबाई कामत ने दादा साहेब फाल्के की फिल्म साइन की थी, उस वक्त उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वह इतिहास बनाने जा रही थीं।

दुर्गाबाई कामत ने करीब 70 साल तक फिल्मों में काम किया। दुर्गाबाई कामत की आखिरी फिल्म 1980 में आई थी, जिसका नाम ‘गहराई’ था। कहते हैं कि उनका निधन तब हुआ जब वह 100 साल से ज्यादा उम्र की थीं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button