Advertisement Here

आखिर कौन हैं वो विधायक जिसके लिए बहनों ने चंदा किए रूपयों से खरीदा नामांकन फार्म

ऑटो रिक्शा से पहुंची कलेक्ट्रेट और दिया पूर्व विधायक को जीत का आशीर्वाद

रायपुर। रायपुर में आज अनोखा नजारा कलेक्ट्रेट परिसर में देखने मिला जब महिलाओं ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक को नामांकन पत्र खरीद कर दिया। रायपुर की पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय के समर्थन में क्षेत्र की महिलाों ने नवमीं के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर चंदा करके जमा किए रूपयों से नामांकन फार्म खरीद और विधायक को जीत का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नवमीं के दिन नारी शक्ति से मिला यह आशीर्वाद मेरी प्रति जनता के विश्वास को बताता है। अपनी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मेरे लिए फार्म खरीदना वो भी चंदे के पैसे से यह मेरे लिए उनका आशीर्वाद है कि मुझ पर क्षेत्र की जनता का विश्वास है।

मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार

मेरे क्षेत्रवासी मेरा पूरा परिवार है और इनके लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है अपने एक-एक रुपए जोड़कर मेरे लिए नामांकन फॉर्म आशीर्वाद स्वरूप खरीद कर दिया है मैं सभी क्षेत्रवासियों का सदैव आभारी रहूंगा कि मुझपर जो उनका जो विश्वास और भरोसा है और क्षेत्र में मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया और इस प्रकार लगातार सहयोग कर रहे हैं।

इन महिलाओं ले खरीदा नामांकन पत्र

अन्नू साहू, मंजू यादव, काजल वर्मा, कामिनी साहू, खेदी साहू, पूर्णिमा फुटान, सुषमा यादव, जुगिया लोहार, तारा साहू, गणेशी साहू, प्रमिला यादव, चंद्रकला, मालती साहू, उत्तरा जंघेल, रूपकला कुर्रे, नीरा बांधें, दीपा सिन्हा, देवकी तिवारी, उज्ज्वल वर्मा, सीमा शर्मा, गीता यादव, पूर्णिमा यादव, गीता साहू, प्रमिला बसंती यादव, ममता चंद्राकर, जसपाल कौर, जरीना खातून, सुखिया रात्रे, रेवती सोनी, बसंती बाघ, आशा चौहान, रामबति ध्रुव, संतोषी मरकाम,विजया जायसवाल, शालिनी जोसफ, रागनी ख़िलाडियस निर्मला मेश्राम, पुष्पा महानंद, हजरुन बानो, नम्रता दुग्गा, रश्मि कुंजाम, मालती जंघेल, दर्शन कौर भमरा, अंजली श्रीवास, पार्वती निषाद, सावित्री चंद्रवंशी, लता नेताम, दुर्गा सोनी उपस्थित थे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button