Advertisement Here

करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत, धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात करंट की चपेट में आने से फिर एक जंगली हाथी की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात तकरीबन 12 बजे तीन जंगली हाथी नरकालों की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान उसमें से एक जंगली हाथी 11 हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह खेत में जंगली हाथी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

जंगली हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पूरे मामले को जांच में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट से हाथी की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button