Advertisement Here

14 नवंबर को करूंगा बड़ा खुलासा, बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में कही ये बात

रायपुर। पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। बैजनाथ पारा में उनके साथ हुए बदसलूकी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टिप्पणियों को लेकर अपनी बात कही है। बृजमोहन अग्रवाल ने इसे लेकर आज प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई थी। जिसमें कई अहम बातों पर अपनी बात रखी है।

सीएम के बयान से मैं आहत हूं..

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, CM ने मेरे लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया, उससे मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि, रायपुर की जनता ने मुझ पर सात बार भरोसा किया है, मैं मुख्यमंत्री की कृपा से विधायक या मंत्री नहीं बना हूं। अग्रवाल ने कहा कि, मुझ पर हमला हुआ… लेकिन फिर भी CM ने इस पर जो कहा, कोई भी सभ्य आदमी ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करता। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि, CM पैसाखोर हो गए हैं, उन्हें पैसे की आदत लग गई है। जिनके ऊपर सट्टा चलाने के आरोप हैं, उन्हें अपने पास रखा है।

मैंने पहली बार सुना है कि, चुनाव भी ठेके पर दिया जाता है। मैं 14 नवंबर को खुलासा करूंगा हमारे किन लोगों को धमकी दी गई। हमारे लोगों को पैसे में खरीदने की कोशिश होती है। लोग नहीं मानते तो उन्हें धमकी दी जाती है।

यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। बैजनाथ पारा में कुछ युवकों से विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बृजमोहन को मदरसे में छुपना पड़ गया। इसके बाद आक्रोश बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंच गए। थाने में हंगामे के बाद दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर तीखा बयान दिया। कहा था कि बृजमोहन के सामने किसी दूसरे को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान है। इस बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button