महिला ट्रेन ड्राइवर ने चलाई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
PM नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। पीएम ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हुआ।
ट्रेन के शुभारंभ के दौरान वर्चुअली रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी जुड़ें। छत्तीसगढ़ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग से विशाखापत्तनम चलेगी। ट्रेन पहले दिन एक विशेष उद्घाटन यात्रा के रूप में रायपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इधर सुरक्षा के लिए रायपुर मंडल में 20 से अधिक जगहों पर जवान तैनात रहे। इनके अलावा ट्रेन के अंदर अंजू की 9 सदस्यीय टीम ने जिम्मा संभाला।
वंदे भारत ट्रेन का किराया
दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।
नहीं पी सकते सिगरेट
आप इस ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको सावधान रहना पड़ेगा कि आप सिगरेट व बीड़ी नहीं पी सकते। बघेल ने बताया कि ट्रेन में बजऱ लगा हुआ है,सिगरेट का धुआं उठने पर यह बजर ऑटोमेटिक बजने लगेगा और ट्रेन में चलने वाले सहयोगी वहां पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। ट्रेन में इस तरह के अत्यधिक सिस्टम भी लगे हुए हैं जिससे ऐसी की स्पीड कम करने अथवा अधिक बढ़ाने के लिए यात्री स्वयं सीधे, सहयोगी कक्ष में बात कर सकेंगे।
एग्जीक्यूटिव क्लास कोचेस में मूवेबल सीट
वंदे भारत ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास कोचेस में मूवेबल सीट उपलब्ध है। जिस पर बैठकर यात्री चारों तरफ घूम सकता है। इससे यात्रियों को आपस में एक दूसरे से बात करने में सहूलियत मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के लिए प्रत्येक कोच में चार्जऱ लगा हुआ हौ। कोच में गर्म पानी और ठंडे पानी की भी सुविधा उपलब्ध है। यात्री जैसा चाहेंगे उन्हें वेज नॉनवेज खाना उपलब्ध हो जाएगा।