शराब दुकान से परेशान महिलाओं का टूटा सब्र, किया थाने का घेराव, बंद करने की रखी मांग

महासमुंद। प्रदेश के महासमुंद जिले के बागबाहरा में अवैध शराब बिक्री और शराब दुकान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने बागबाहरा थाने का घेराव कर दिया।

इस दौरान भारी संख्या में युवाओं के साथ महिलाए और बच्चे मौजूद थे। बागबाहरा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौके पर लोगो को समझे देने और प्रदर्शन ख़त्म करने में जुटे हुए है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button