World Sari Day: साड़ी सिर्फ पहनावा ही नहीं, बल्कि एक अभिव्यक्ति है..

साड़ी केवल एक परिधान नहीं बल्कि यह एक कला है। यह आपको अपनी परम्परा और संस्कृति से जोड़ती है। भारतीय महिला की पहचान कही जाने वाली साड़ी सबसे पुराना और लम्बा परिधान है। हमारे देश में अलग-अलग राज्यों की साड़ियां अलग-अलग तरह की हैं, जिन्हें विभिन्न तरीकों से पहना जाता है। आज इसका आधुनिकीकरण होता जा रहा है, इसे पहनने के तरीके बदल रहे हैं। वक्त के साथ साड़ी पहनने के तरीके को मोडिफाइ करने का काम कर ही हैं कुछ महिलाएं। आइए जानते हैं…

उत्सुकता से शुरू हुआ साड़ी कलेक्शन

साड़ी सिर्फ पहनावा ही नहीं, बल्कि यह अपने आपको अभिव्यक्त करने की एक कला है, यह कहना है ग्वालियर, मध्यप्रदेश की रिचा शिवहरे का। वह बतौर साड़ी इन्फ्लुएंसर थीम बेस्ड शूट्स के माध्यम से पिछले आठ सालों से साड़ी को प्रमोट कर रही हैं। रिचा कहती हैं कि साड़ी के अलग-अलग फेब्रिक ने मेरे अंदर एक उत्सुकता पैदा की और फिर मेरा साड़ी कलेक्शन का शौक शुरू हुआ। बंगाली, महाराष्ट्रीयन, काली मां उत्सव साड़ी, ट्रेडिशनल सहित कई तरह के साड़ी ड्रेपिंग में वेरीएशन के कारण सोशल मीडिया पर रिचा के लाखों फॉलोअर्स हैं।

ग्रेसफुलनेस के साथ कॉन्फिडेंस बढ़ाती है साड़ी

20 सालों से साड़ी इन्फ्लुएंसर के तौर पर भारतीय परिधान साड़ी को प्रमोट कर रही हैं, भोपाल की रश्मि गोल्या। वह कहती हैं कि मैं 28 सालों से साड़ी पहन रही हूं और हर बार मैं कुछ ना कुछ वेरीएशन जरूर करती हूं। विभिन्नता को एक परम्परा में समेटती साड़ी मुझे ग्रेसफुलनेस के साथ कॉन्फिडेंट भी करती है। रश्मि कहती हैं, ‘ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करते हुए मैंने मैच्योरिटी दिखाने के तौर पर साड़ी को चुना और फिर इससे मुझे ऐसा लगाव हुआ कि साड़ी इन्फ्लुएंसर के तौर पर यह मेरा स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। मैं जहां भी जाती हूं वहां कि विशेष साड़ियां लेकर आती हूं। साड़ी पहनने को प्रमोट करने के मेरे ग्रुप से 450 से अधिक लोग मुझसे जुड़े हुए हैं। मैं साड़ी प्रमोशन के लिए फैशन शो सहित कई प्रोग्राम करवाती हूं। जिससे लोग साड़ी पहनने के लिए प्रेरित होते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button