Advertisement Here

अच्छी बारिश के लिए दंतेश्वरी मंदिर में हुआ यज्ञ, इधर डंकनी और सकनी नदी तट किया गया इंद्रजाप

धर्मनगरी दंतेवाड़ा में मंगलवार को मुख्य पुजारी, सेवादार, मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं 12 परगनाओं के देवी -देवता, मांझी -मुखिया, चलाकी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण द्वारा क्षेत्र की खुशहाली एवं अच्छी बारिश की कामना करते हुए दंतेश्वरी मंदिर एवं भुवनेश्वरी मावली माता मंदिर में पूजा अनुष्ठान किया गया।

माता से की खुशहाली कामना

प्रतिवर्ष जुलाई माह में बस्तर की आराध्यदेवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि एवं अच्छी बारिश की कामना करने के लिए यहां पूजा अर्चना की जाती है। खेतों में भरपूर फसल और पैदावार हो सके इसी कामना से मंदिर समिति द्वारा हवन अनुष्ठान कराया जाता है।

इसी कड़ी में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे बड़ी माई जी एवं छोटी माई जी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर यज्ञ अनुष्ठान किया गया, जो शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। इस दौरान मंदिर के सभी सदस्य एवं ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुति डाली अपने क्षेत्र में संपन्नता खुशहाली, अच्छी बारिश, अच्छी फसल की कामना अपने आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से की।

डंकनी और सकनी नदी तट पर किया गया इंद्रजाप

माता के दोनों मंदिरों में यज्ञ हो रहा था उधर संगम तट पर इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए डंकनी और सकनीं नदी तट पर मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मिश्रा ने इंद्रजाप किया। मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने मंदिर में यज्ञ एवं संगम तट पर जप तप किए जाने के पीछे की मान्यता के संबंध में बताया कि जब किसान फसल बोते हैं उसके बाद खेतों में अच्छी बारिश की आवश्यकता होती है ताकि फसल अच्छी हो इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हर साल यह पूजा पूरे विधि विधान से मां दंतेश्वरी मंदिर में किया जाता है।

यज्ञ और पूजा करके इंद्रदेव से आवाहन किया जाता है कि अंचल में पर्याप्त बारिश हो, खेतों में अच्छी फसल हो, जनता निरोग रहे ,पशु निरोग रहे, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बाढ़ आपदा जैसी स्थिति निर्मित न हो, क्षेत्र की जनता में खुशहाली सुख शांति और समृद्धि आए बस्तर की प्रजा धन-धान्य से संपूर्ण रहे, लोगों की बीच परस्पर प्रेम भाव बना रहे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button