Advertisement Here

Voter ID Card: बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं वोटर कार्ड, जानिए ये आसान तरीका

अगर आपके घर का पता बदल गया है या किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो गया है तो आसानी से वोटर्र आईडी कार्ड में अपना पता अपडेट कर सकते हैं। पता बदलने और स्थानीय वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के बाद ही आप उस क्षेत्र में मतदान कर पाएंगे। साथ ही पहचान पत्र के तौर पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। नए पते को आप खुद घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं। अब करेक्शन ऑफ एंट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। पते में अपडेट करने के लिए Fill Form 8 ऑप्शन पर क्लिक करें। अकाउंट लॉग-इन कर जरूरी जानकारी भर दें। सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद घर का पूरा पता डालें, डिटेल्स भरने के बाद अब बताना होगा कि आप किस जानकारी को करेक्ट करना या फिर बदलना चाहते हैं। पता बदलने के लिए ‘एड्रेस’ ऑप्शन पर क्लिक करें। भरी हुई जानकारी वेरिफाई कर सबमिट कर दें। एक रेफरेंर्स आईडी जेनरेट होगी, आप इर्स आईडी को कहीं पर नोट कर लें। इसकी मदद से ही आप अपने एप्लिकेशन को ट्रैक कर पाएंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button