Advertisement Here

भाजपा के घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए और महिलाओं को हर माह 1 हजार रूपए

घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम जनता के सुझावों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

किसान और महिलाएं हर राजनीतिक दल के खेवनहार, जारी हुआ संकल्प पत्र


BJP NEWS : भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों को 3100 रूपए धान का समर्थन मूल्य और शादीशुदा महिलाओं को साल में 12 हजार रूपए देने की घोषणा के साथ ही की सारी घोषनाएं की गई। भाजपा कार्यलय में हुई पत्रकार वार्ता में केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि हमने इसका नाम मोदी की गारंटी 2023 ‘ रखा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा से मांगे गए सुझावों के आधार पर हमने अपना घोषणा पत्र बनाया है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद थे। गृह मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम जनता के सुझावों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

यह है घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु

– कृषक उन्नत्ति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी।

– सभी विवाहित महिलाओं को मिलेंगे 12000 हजार रुपए सालाना।

– प्रदेश के एक लाख रिक्त सरकारी पदों पर पारदर्शी रूप से भर्ती कराएगी।

– गरीबों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे।

– तेंदूपत्ता का संग्रहण 5500 प्रति मानक बोरा में करेंगे। संग्राहकों को 4500 रुपए तक का बोनस दिया जाएगा।

– भूमिहीन खेतिहार मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

– पी. एस. सी परीक्षा में पारदर्शिता – पी. एस. सी परीक्षा घोटाले की जांच होगी।

– उद्योग लगाने के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी।

– हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स खोले जाएंगे।

– रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख देंगे।

– रायपुर में इनोवेशन सेंटर बनेंगे, जिससे रोजगार मिलेगा।

– आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

– भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करेंगे।

– हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआइटी।

– छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button