Advertisement Here

CG Naxal Encounter: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, तीन महिला समेत 13 नक्सलियों के शव बरामद

भोपालपटनम। बीजापुर जिले में अब तक कि सबसे बड़ी इनकाउंटर कर पुलिस के जवानों ने 13 माओवादियो को मार गिराया है। नक्सलियो के लिए मौत का काल का दिन साबित हुआ मंगलवार को थाना गंगालूर के कोरचोली-लेण्ड्रा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिला सहित 13 माओवादी ढेर हुए है 12 घंटे तक नक्सलियों के साथ मुठभेड चली है नक्सलियों नें जवानों को जंगल में आता देख उन पर एलएमजी से ब्रस्ट फायर किया और अंधाधुन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

तभी जवानों नें भी मोर्चा सँभालते हुए नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया है। माओवादियों के पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 70-100 सशस्त्र  माओवादियों की उपस्थिति  की सूचना पर सुरक्षा बलो ने कार्यवाही की है। जवानों को मौके से 7.62 एलएमजी, 303 रायफल, 12 बोर बंदूक, 03 नग बीजीएल लांचर सहित 08 हथियार, भारी मात्रा में  विस्फोटक, दवाईया, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवं  अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए है।

इस कार्यवाही में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा 210, 205, 202 एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाया गया था। घटना के बाद व मुठभेड़ थमने पर मौके पर सर्चिंग कार्यवाही की है जिसमे में  03 महिला सहित 13 माओवादी के शव, हथियार- 01 नग 7.62  एलएमजी-58 राउण्ड, 01 नग 303 रायफल-39 राउण्ड,12 बोर सिंगल शॉट 01 नग, बीजीएल लांचर 03 नग-17 सेल, एयर गन-02 नग, विस्फोटक -हेण्ड ग्रेनेड-01, यूबीजीएल सेल-01, टिफिन बम 07 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण-लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी अन्य -माओवादी वर्दी, पिटठू, सोलर प्लेट, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पंचनामा एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button