Advertisement Here

Big Breaking: पोलिंग बूथ में मतदाता की मौत, वोटरों में मची खलबली

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान जारी है। वोट डालने लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में भारी भीड़ है। प्रदेश में 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट डालने के लिए लोग सुबह से लंबी कतार में लगे हुए है। वहीं जशपुर के मतदान केंद्र में वोटर की मौत से हड़कंप मच गया है। मतदान करने पहुंचे वोटर की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई। वृद्ध मतदाता तारसियुस टोप्पो जामटोली मतदान केंद्र 303 में वोट डालने पहुंचे थे।

वोटरों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला (CG Lok Sabha Poll 2024)

सबसे अधिक मतदान रायगढ़ लोकसभा सीट पर हुआ है। रायगढ़ में 18.05 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर लोकसभा सीट पर हुआ है। रायपुर लोकसभा सीट में सिर्फ 9.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। जशपुर के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हादसे में मतदान करने कतार में लगे 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जशपुर की विधायक ने अस्पताल पहुंच कर घायल वोटरों से मुलाकात की। मतदान केंद्र में मधुमक्खियों के हमले से मतदाताओं में खलबली मच गई।

विधायक, प्रत्याशी और मंत्रियों ने किया मतदान

अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधायक, प्रत्याशी और मंत्रियों ने मतदान कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, भाजपा विधायक राजेश मूणत, बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल, मंत्री ओपी चौधरी, बीजेपी विधायक चिंतामणि महाराज समेत कई मंत्रियों, प्रत्याशियों और नेताओं ने वोट डाला।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button