Qwiklif एयर एबुलेंस ने दुबई के गंभीर मरीज को सकुशल रायपुर पहुंचाया
रायपुर। Qwiklif एयर एम्बुलेंस के शोएब ने बताया कि हम दुबई से एक गंभीर मरीज को निजी चार्टर विमान के माध्यम से रायपुर लेकर आए। मरीज को दुबई से सुरक्षित रायपुर लाना यह बताता है कि हमारी एयर एंबुलेंस हर सुविधा के साथ मरीज का ध्यान रखती है, विशेषज्ञ डॉक्टर और उनकी टीम की केयर के चलते ही हम इस अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन में सफल रहे।
गंभीर हालत में मरीज को दुबई से रायपुर लाना भी एक चुनौती होती है, लेकिन इन हालातों में क्विकलिफ ने अपनी कुशलता दिखाते हुए समय पर मरीज को इलाज मुहैय्या कराया। क्विकलिफ के शोएब ने बताया कि हमने मरीज के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देने के लिए लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक निजी चार्टर विमान की व्यवस्था की। एक डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम मरीज के साथ गई थी। गंभीर मरीज को क्विकलिफ एयर एम्बुलेंस के जरिए दुबई से रायपुर स्थानांतरित किया गया।
शोएब ने बताया कि दुबई में उपचार करा रहे मरीज को देखभाल के लिए रायपुर में तत्काल स्थानांतरण की आवश्यकता थी। क्विकलिफ्ट ने पूरी उड़ान के दौरान निगरानी और चिकित्सा सहायता प्रदान की। रायपुर पहुंचने पर, मरीज को सीधे उनके घर ले जाया गया, जहां उन्हें अब इलाज के साथ उचित देखभाल भी मिल रही है।
अपनों के बीच रहने से राहत
मरीज के सकुशल रायपुर पहुंचने पर परिवार को काफी राहत मिली है, जिससे उन्हें चिकित्सा देखभाल और परिवार के लोगों के साथ रहने का मौका मिल रहा है। क्विकलिफ्ट एयर एम्बुलेंस ने खुद को भारत में एयर एम्बुलेंस सेवा के एक विश्वसनीय प्रदाता के रूप में स्थापित किया है, जिसमें दुबई और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों में गंभीर रोगियों को सकुशल लाने और ले जाने की क्षमता है। सुरक्षा, दक्षता और दयालु देखभाल के प्रति इसकी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करती है कि रोगियों को चुनौतीपूर्ण चिकित्सा यात्राओं के दौरान सर्वोत्तम संभव सहायता मिले।
For more information:
Website : www.qwiklif.com
Contact +91 8390347966